Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने जताया महिला आईएएस अधिकारियों पर भरोसा, एसीएस राधा रतूड़ी...

मुख्यमंत्री धामी ने जताया महिला आईएएस अधिकारियों पर भरोसा, एसीएस राधा रतूड़ी को सीएम दफ्तर की कमान

एफएनएन, देहरादून : सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले प्रशासनिक फेरबदल में दो महिला आईएएस अधिकारियों पर भरोसा जताया है। त्रिवेंद्र राज में मुख्यमंत्री कार्यालय की कमान संभाल चुकी राधा रतूड़ी एक बार फिर चतुर्थ तल की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं, सचिव राधिका झा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सरीखा अहम जिम्मा दिया गया है। वह विशेष आयुक्त नई दिल्ली के पद पर भी बनी रहेंगी।

पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक फेरबदल की आहट महसूस की जा रही थी। हालांकि सचिवालय के गलियारों में जो चर्चाएं तैर रही थीं, तबादला सूची उससे कुछ जुदा नजर आई। केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए अनापत्ति लेने के बाद से ही अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई की संभावनाएं जताई जा रही थीं।
मुख्यमंत्री ने उनके विकल्प के तौर पर अनुभवी और निर्विवाद छवि की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को अपने दफ्तर की कमान सौंपी। एक अन्य महिला अधिकारी सौजन्या को भी सचिव वित्त, निर्वाचन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ अब एमएसएमई का भी दायित्व सौंप दिया गया।  हालांकि सौजन्या के भी देर सबेर प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चाएं हैं।
  • पसंदीदा नौकरशाह आर मीनाक्षी सुंदरम की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री
ज्यादातर मंत्रियों की पसंदीदा नौकरशाह आर मीनाक्षी सुंदरम की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री हुई। सचिव शैलेश बगौली भी बाकी महकमों के साथ सीएम कार्यालय में बने हुए हैं। इन दो अफसरों के साथ आईपीएस अभिनव कुमार की अपने कार्यालय में तैनाती कर मुख्यमंत्री उन पर विश्वास जताया है। हाल में एक महिला डाक्टर का तबादला करने को लेकर चर्चाओं में रहे आईएएस डॉ. पंकज पांडेय से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी बेशक हटा ली गई है, लेकिन उन्हें कई अहम विभागों का जिम्मा भी दिया गया है। सचिव हरिचंद्र सेमवाल को भी हैवीवेट किया गया है। उन्हें आबकारी एवं आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव और विजय कुमार यादव को कुछ हल्का किया गया है।
  • सीएम दफ्तर से आनंद बर्द्धन विदा, राधा रतूड़ी की वापसी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला प्रशासनिक फेरबदल मंगलवार देर रात हो गया। शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों के विभाग बदल दिए हैं। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई हो गई है। उनकी जगह सीएम दफ्तर की कमान अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी संभालेंगी। रतूड़ी त्रिवेंद्र सरकार में भी मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात रहीं। आईएएस अधिकारी डॉ. पंकज पांडेय से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व सचिव का प्रभार हटा दिया गया है। वह हाल ही में एक महिला चिकित्सक के तबादले को लेकर चर्चाएं में थे। डॉ. पांडेय को सचिव औद्योगिक विकास, औद्योगिक विकास (खनन) आयुष व आयुष शिक्षा सरीखे अहम विभाग दिए गए हैं।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ को सचिव कार्मिक एवं सतर्कता भी देखेंगे बगोली
शैलेश बगोली मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ को सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, गोपन, कृषि, कृषक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग भी देखेंगे। उनसे शहरी विकास आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का दायित्व हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु से गृह एवं कारागर जिम्मेदारी वापस लेकर उसे एसीएस राधा रतूड़ी को दिया गया है। रतूड़ी ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा उच्च शिक्षा, अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम व आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदार से मुक्त कर दी गई हैं। उनके पास सचिवालय प्रशासन का दायित्व बना रहेगा। मुख्य सचिव एसएस संधु मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी भी देखेंगे। उनके पास मुख्य निवेश आयुक्त का दायित्व बना रहेगा। एसीएस मनीषा पंवार से ग्राम्य विकास व कृषि उत्पादन आयुक्त का जिम्मा हटा दिया गया है। उन्हें शेष विभागों के साथ अवस्थापना विकास आयुक्त, एवं अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का दायित्व दिया गया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments