Tuesday, August 5, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडचमोलीः सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से गिरा...

चमोलीः सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से गिरा युवक

एफएनएन, चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इसमें पहाड़ी पर से सेल्फी लेना युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान भी जा सकती थी। बताया गया कि पहाड़ी पर सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण युवक खाई में गिर गया। वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवक का रेस्क्यू कर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है।

दरअसल, यह घटना बीते मंगलवार देर शाम की है। जहां अलकनंदा नदी के किनारे माणा में पहाड़ी पर सेल्फी लेते और प्रकृति के नजारों को मोबाइल फोन मे कैद करते समय पहाड़ी से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंची। इस के चलते एसडीआरएफ की टीम ने खाई में गिरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया। इसी के साथ घायल को बद्रीनाथ विवेकानंद हॉस्पिटल उपचार के लिए पहुंचाया गया।

बता दें कि जिला असपताल में घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया है। वहीं घायल युवक की पहचान नरेंद्र जीत के रूप में बताई गई है।

Also read-  read- बरेली में मेट्रो चलेगी या लाइट मेट्रो, दिसंबर तक होगा फैसला

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments