
एफएनएन, बरेली/मीरगंज । फतेहगंज पश्चिमी मेंं नेशनल हाइवे पर राधा कृष्ण मंदिर चौराहे पर बुधवार देर शाम सब्जी से भरे कैन्टर ने कस्बे की ओर मुड़ रही कार को टक्कर मार दी और डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया। हादसे में कार में बैठे चारों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर एम्बुलेन्स से सीएचसी भेजा है।
थाना शाही के गांब मिर्जापुर निबासी अवधेश कुमार के घर पर बैल्डिंग का कार्य चल रहा है। बुधवार देर शाम वह दोस्त लवलेश,राजेश और एक अन्य के साथ थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रुकुमपुर निवासी बैल्डर को उसके घर पर छोड़कर कार से लौट रहे थे। राधाकृष्ण मंदिर चौराहे से कस्बे की ओर मुड़ते वक्त मीरगंज की ओर से आ रहे सब्जी के बोरों से भरे तेज रफ्तार कैन्टर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी.कि कैन्टर कार को खदेड़ते बहुत दूर तक ले गया और हाईवे का डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया। हालांकि टक्कर लगने के बाद भी कार नहीं पलटी। अगर पलट जाती या कैन्टर चालक इमरजेंसी ब्रेक नहींं लेता तो हादसा और भी भीषण हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरोंं की मदद से लवलेश समेत चारों घायलों को कार से निकालकर खिरका सीएचसी भेज दिया। जहां चारों खतरे से बाहर बताये गये हैं। कैन्टर का चालक फरार हो गया।

