

- झगड़े के बाद गुस्से में मार डाला, हत्यारोपी लड़की पांच महीने से प्रेमी के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में थी
एफएनएन, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हमीरपुर के राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में प्रेमी के घर आई सैदपुर गांव की युवती ने मंगलवार शाम सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने ही हाथों प्रेमी युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। पिछले काफी समय से वह इस युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर युवती मौके से फरार हो गई। - मृतक की मां खाना बनाने गई थी, भाई दुकान पर था
- राठ कोतवाली के एसएचओ केके. पांडेय ने बुधवार को बताया, “मंगलवार देर शाम भटियाना मोहल्ले में 21 साल की वर्षा अनुरागी ने अपने प्रेमी 23 साल के वीरेंद्र अनुरागी की पत्थर के सिलबट्टे से सिर कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गई। हत्यारोपी युवती वर्षा अनुरागी पिछले पांच महीने से वीरेंद्र के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में थी। घटना के समय युवक की मां सरस्वती नवोदय विद्यालय के छात्रावास में खाना बनाने गई थी और उसका छोटा भाई अनिल जूते की दुकान में काम करने चला गया था।
- खून से लथपथ बेटे की लाश देख होशोहवास खो बैठी मां
- एसएचओ श्री पांडेय ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि मार्केट से फोटो शूट कराकर लौटने के बाद शाम करीब पांच बजे वीरेंद्र और उसकी प्रेमिका वर्षा के बीच किसी बात पर काफी झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद युवती पुलिस में झगड़े की सूचना देने की बात कहकर मकान में बाहर से ताला बंद कर कहीं चली गई। एसएचओ ने बताया कि करीब आठ बजे जब वीरेंद्र की मां घर लौटकर आई तो खून से लथपथ पड़ी बेटे की लाश देखकर अपने होशो-हवास खो बैठी। सूचना पर राठ कोतवाली एसएचओ दल-बल के साथ पहुंचकर तफ्तीश में जुट गये। पुलिस ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपी फरार युवती की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।