
एफएनएन, काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में आज सुबह हादसा हो गया. हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रही एक बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को जसपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
जसपुर में सड़क हादसा: आज तड़के जसपुर के ग्राम गूलरगोजी निवासी नईम अहमद ने पुलिस को सूचना दी कि जसपुर में फीका नदी के पुल के पास हाईवे पर एक बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक केसी आर्या, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मेहर, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, कांस्टेबल प्रवींद्र सिंह, कांस्टेबल हेमचंद्र फुलारा तथा होमगार्ड निर्मलजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे.
बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर: पुलिस टीम ने देखा यहां बस संख्या UP 31AT7743 ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी हुई थी. बस में करीब 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया था. ट्रैक्टर ट्रॉली का 44 वर्षीय चालक सलीम अहमद पुत्र अमीर हुसैन निवासी निवार मंडी जसपुर मौके पर मौजूद था. ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं लदा हुआ था. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के साथ अकरम पुत्र असलम निवासी हसनपुर थाना रेहड़ जिला बिजनौर था.
अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि-फीका नदी पुल के पास हुए हादसे के घायलों को अस्पताल लाया गया. 10 घायलों को यहां लाया गया था. 8 लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है. 2 गंभीर घायलों को रेफर किया गया है.-धीरेंद्र गहलौत, सीएमएस-

