Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी गिरफ़्तार

भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी गिरफ़्तार

एफएनएन, रूड़कीं : रूड़कीं के धनौरी निवासी ढाबा स्वामी राजेश सैनी पर जानलेवा हमला करने वाले फरार चल रहे मुख्य आरोपी भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी को रायवाला और बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया। जबकिं जानलेवा हमला करने में चार अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। तथा मुख्य साजिशकर्ता को रिमांड पर लेकर घटना में शामिल अन्य लोगो के खिलाफ पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। आरोपी भाजपा नेता अमित सैनी पर धारा 307 और 120 कि धारा पर केस दर्ज किया है। जब पुलिस उसे मैडीकल कराने के लिये रूड़की सिविल अस्पताल  में लेकर पहुंची तब भी कई भाजपा नेता उसके साथ नज़र आए।

गौरतलब है कि कि 24 जनवरी 2021 को धनौरी निवासी पचास वर्षीय राजेश सैनी पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया था जब वह रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने भाई माधोराम सैनी के ढाबे से अपने घर जा रहा था। रतमऊ नदी के पुल के समीप भगवानपुर धनौरी हाइवे पर अज्ञात तीन हमलावरों ने उसके ऊपर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया था। जिसके कारण उसके सिर व चेहरे पर गम्भीर चोटे आई थी।अज्ञात हमलवार उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।राहगीरों की सूचना पर धनौरी पुलिस व उसके परिजन मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने खून से लथपथ राजेश सैनी को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।चिकित्सको ने उसकी गम्भीर हालत को देखते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। पीड़ित के भतीजे संदीप सैनी पुत्र माधोराम सैनी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरो के खिलाफ हत्या का प्रयास व हत्या का षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धनौरी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित कर तभी से दबिश दी जा रही थी।

23 मार्च को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि धनौरी निवासी राजेश सैनी पर जानलेवा हमला करने वालो में से दो हमलावर जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा छपार ग्राम बीजापुर गेट से कुछ दूर पहले दोनो आरोपी कही भागने की फिराक में खड़े हैं।पुलिस ने घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपने नाम शक्ति पुत्र शिशुपाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जंधेड़ा समसपुर सचिन पुत्र राजकुमार निवासी पहानसु थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर यूपी बताया था।धनौरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या का प्रयास करने के जुर्म में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।तथा घटना में शामिल व हत्या का प्रयास कराने का षड्यंत्र रचने वाले अन्य अभियुक्तो की तलाश सरगर्मी से तेज कर दी गई थी।घटना में शामिल तीसरे अन्य आरोपी थाना रामपुर मनिहारन नोरंगपुर निवासी 24 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र तेजपाल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धनौरी से गिरफ्तार कर लिया था।बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी धनौरी क्षेत्र के एक भाजपा नेता का ड्राईवर है। छः जौलाई मंगलवार को कलियर पुलिस ने इस घटना में शामिल फरार चल रहे चौथे आरोपी जंधेड़ा समसपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर यूपी निवासी संजय कुमार पुत्र सुंदरपाल को मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर गागलहेड़ी चौक से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। घटना को अंजाम देना वाला मुख्य साजिशकर्ता धनौरी निवासी भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी पुत्र सुभाष सैनी फरार चल रहा था सोमवार को डीजीपी के निर्देश पर रायवाला थाना के उपनिरीक्षक धनंजय सिंह ने अपनी टीम व शांतरशाह चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसे छापा मारकर शांतरशाह पंतजलि से गिरफ्तार कर लिया।इस बावत शांतरशाह चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि 307 के मुकदमे में फरार चल रहे भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी को रायवाला थाना की पुलिस गिरफ्तार करके ले गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments