Saturday, January 11, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशदेवरिया नरसंहार केस में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम, तहसीलदार और...

देवरिया नरसंहार केस में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम, तहसीलदार और कोतवाल सहित 12 निलंबित

एफएनएन, देवरिया : देवरिया में एक हत्या के बदले पांच लोगों के कत्ल किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। जनपद देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में गुरुवार को एसडीएम, सीओ व दो तहसीलदार तथा कोतवाल सहित 12 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना दो अक्टूबर के दिन हुई थी।

  • इन पर हुई कार्रवाई

उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबलअवनीश चौहान, हल्का प्रभारी/ उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में आइजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए जाने पर कांस्टेबल कैलाश पटेल, कांस्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उप निरीक्षरक सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया गया है।

इसके अलावा पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके अलावा अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया गया है।

दूसरी तरफ रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय की गई है। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के भी विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है।

  • क्या कहते हैं अधिकारी

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में शासन से एसडीएम,सीओ व दो तहसीलदार तथा कोतवाल सहित 12 कर्मियों को निलंबित किया गया है। शासन के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments