एफएनएन, किच्छा: भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, के कक्षा 12 के छात्र अक्षत पंगरिया ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक प्राप्त कर सफलता का एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए विद्यालय सहित राज्य, जनपद, और अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया है। अक्षत पंगरिया अन्य विद्यालयी क्रियाकलापों- चाहे प्रतियोगिताएं हो अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते रहे हैं।
अक्षत पंगरिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय टीम ने उन्हें शत-शत बधाई दी। उनके घर पर इस समय उत्सव का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक भरत गोयल ने छात्र की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और अन्य छात्रों को अक्षत की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। भरत गोयल ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दृढ़ विश्वास, इच्छाशक्ति, लग्न और कठिन परिश्रम से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रश्मि आनंद, उप प्राचार्य भूपेंद्र सिंह एवं समस्त भारतीयम परिवार ने छात्र की इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए अक्षत, उसके परिवार और उसके अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।