एफएनएन,रुद्रपुर : बेटी की शादी के लिए सहेज कर रखें लाखों के जेवरात और नगदी अज्ञात चोर ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक ग्रीन पार्क डिब्दीबा बिलासपुर निवासी फर्जंद अपने परिजनों के साथ कुछ दिन पूर्व एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने बरेली गए हुए थे।
गत दिवस जब वापस आए तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे । जब उन्होंने अलमारी खंगाली तो पता चला कि 6 तोले सोने का हार, कानों के बुंदे ,सोने की अंगूठियां ,सोने के अन्य जेवरात, चांदी की पायल व हजारों की नगदी गायब थी ।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी कुछ माह पूर्व है। जिसके लिए वह तैयारियां कर रहे थे ।लेकिन चोर सब ले उड़े। सूचना मिलने पर बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।