एफएनएन, मीरगंज: तहसील क्षेत्र के सिधौली-सैजना मार्ग पर भट्टे के सामने मंगलवार सुबह स्कूली वैन बेकाबू होकर पलट गई। हादसे की वजह सड़क पर फैली मिट्टी बताई जा रही है, जिसकी वजह से पहले स्कूली वैन फिसली और फिर पलट गई। वैन में करीब सात बच्चे सवार थे। हादसे में बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं।
पूरी घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को स्कूली वैन में भरकर चालक आदेश पाण्डेय पटेल एकेडमी स्कूल लेकर जा रहे थे। सिधौली-सैजना मार्ग पर जैसे ही उनकी वैन भट्टे के पास पहुंची तो सड़क पर कीचड़ होने की वजह से स्कूली वैन फिसल गई और खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि किसी बच्चे के कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसा होने के बाद बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। 7 बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।
मिट्टी के कारण कई वाहन सवार फिसले
सूचना मिलते ही बच्चो के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को सही सलामत देख राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि, वैन की स्पीड काफी कम थी अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि सुबह से कई वाहन सवार और पैदल लोग मिट्टी पड़े होने के कारण सड़क पर फिसल चुके हैं।
हादसे में ये बच्चे हुए घायल
हादसे में जो बच्चे घायल हुए हैं उनमें नैना पुत्री सुखलाल, ओम शर्मा पुत्र शिवओम शर्मा, माही कश्यप पुत्री नितिन कश्यप, मुदुल पुत्र योगेंद्र मौर्य, रजत पुत्र मनोज मौर्य, सुरभि पुत्री धीर सिंह, आशी पुत्र नरेंद्र पाल शामिल हैं। वैन को गड्डे से निकलवाकर ड्राइवर मौके से चला गया, गाड़ी के अंदर बैठे बच्चो को बाहर निकाला गया।