
फूलमालाओं से लादकर पार्टी नेताओं ने किया शानदार स्वागत
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। राष्ट्रीय लोकदल बरेली जिला इकाई की रविवार को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक के मुख्य आतिथ्य और जिलाध्यक्ष मोहम्मद मतलूब एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बरेली कॉलेज के कर्मचारी नेता जितेंद्र मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

श्री मिश्रा ने रालोद की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की कार्यशैली से प्रभावित होकर मंच से पार्टी की सदस्यता लेने पर सहमति जताई।

रालोद प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक और जिलाध्यक्ष मोहम्मद मतलूब ने ने श्री मिश्रा और उनके बहुत से साथियों को रालोद का झंडा भेंटकर और पार्टी का पटका पहनाकर और फूलमालाओं से लादकर विधिवत् सदस्यता दिलवाई। वक्ताओं ने अपने भाषणों में उम्मीद जताई कि जितेंद्र मिश्रा के आने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।

बैठक में रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजवीर उपाध्याय, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष गीता सिन्हा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शाहनबाज खान आदि ने भी विचार रखे। महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया। तौफीक मंसूरी, चाँद बाबू, बिजेंद्र सिंह चौहान, रामपाल सिंह, चौधरी बिजेंद्र सिंह, चंद्र शेखर, निर्मल विनती, शाकिर मंसूरी, मो वाहिद, वीरेंद्र पाल गंगवार,अतहर अली, सुशील पॉल, एडमिन प्रेम, अब्बास, जाफ़र खान, मनोज मिश्रा, जुनैद सहित अन्य अनेक पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।