एफएनएन, रुद्रपुर : बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष दिवाकर पांडे की माता श्रीमती सुशीला पांडे पत्नी नवीन चंद्र पांडे का आज सुबह 10:45 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। खेड़ा कॉलोनी स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन का समाचार जब शहर के लोगों को मिला तो शोक फैल गया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता दिवाकर पांडे के आवाज पर लग गया। इस दौरान न्यायालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। न्यायिक कार्य भी प्रभावित रहा। क्योंकि सुशीला पांडे ने पूर्व में ही नेत्रदान की इच्छा जताई थी, इसलिए निधन के बाद सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल मुरादाबाद से टीम यहां पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की। अब सुशीला पांडे की आंखें किसी और के काम आ सकेंगी। अंतिम संस्कार कल सुबह 8:00 बजे रुद्रपुर मोक्ष धाम में किया जाएगा।