Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार...

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथावाचक आचार्य श्री महंत कृष्ण आचार्य जी महाराज को किया सम्मानित

एफएनएन, रूद्रपुर : सिंह कॉलोनी गली नंबर 9 के सामने आंगनबाड़ी केंद्र में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वृंदावन से कथावाचक आचार्य श्री महंत कृष्ण आचार्य जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया।

 ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।

पूर्व विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर अनिल चौहान, समाजसेवी संजय ठुकराल, दिलीप राजपूत, नरेंद्र रावत, विनोद कक्कड़, धीरू त्रिपाठी, मंगल दुबे, प्रमोद पांडे, गिरीश तिवारी, पुष्पेंद्र रावत, गुड्डू रावत, जिंदल जी, द्विवेदी जी, मुकेश कुमार, देव ग्रोवर, दर्शन सिंह राणा, सुरेश सागर, प्रमोद गुप्ता, संजय पांडे, जोशी जी ,जगमोहन ,बंटी कोली आदि श्रोता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments