एफएनएन, रुद्रपुर : पार्षद प्रकाश सिंह धामी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता राजेश गंगवार की गिरफ्तारी के बाद अब अन्नू गंगवार भी जल्द सलाखों के पीछे नजर आएगा। साक्ष्यों के साथ पूरी हकीकत पुलिस के सामने है तो इस मामले में कई अन्य भी रडार पर हैं। पार्षद प्रकाश धामी की 12 अक्टूबर की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्री प्लानिंग से की गई इस हत्या के बाद पुलिस की तफ्तीश जारी है और इस दौरान पुलिस ने साजिश करने वाले मास्टरमाइंड राजेश गंगवार को तो गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस का निशाना उसका छोटा भाई अन्नू गंगवार है। पुलिस इसके लिए कार्रवाई में लगी है। खास बात यह है कि इस मर्डर में शामिल कई बेनकाब भी पुलिस के घेरे में आने वाले हैं।
बता दें कि इस हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमें हर बिंदु पर जांच कर रही थी। जिसमे भदईपुरा निवासी पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसके छोटे भाई अन्नू गंगवार का नाम सामने आया। पता लगा कि पार्षद प्रकाश धामी से ये लोग रंजिश रखते थे। इस पर पुलिस पूर्व सभासद और अन्य हत्यारों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच पिछले दिनों हत्या में शामिल एक शूटर ग्राम बसेरा, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़, यूपी निवासी राजकुमार उर्फ बिटू उर्फ अभिषेक पुत्र जयपाल उर्फ जगपाल को अलीगढ़ के गिरफ्तार किया तो मर्डर मिस्ट्री की कलई खुलकर सामने आ गई। पुलिस का इस मामले में दूसरा निशाना अन्नू गंगवार है। जो जल्द सलाखों के पीछे नजर आ सकता है।