
एफएनएन, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया. वन विभाग से सेवानिवृत्त मूल रूप से डीडीहाट तहसील क्षेत्र के रहने वाले चंद्र सिंह पानू जो वर्तमान में खड़कोट में किराए के मकान में रहते हैं, उनके 36 वर्षीय बेटे को तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.

पुलिस की मौजूदगी में शव को मोर्चरी में रखा गया. पीएमएस डॉ जेएस नबियाल ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: – गोपेश्वर नगर में वायरल अश्लील एमएमएस कांड में मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही आरोपी युवक की तलाश
