चालक समेत नौ यात्री गंभीर घायल, बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बोलेरो
एफएनएन, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा में प्रसिद्ध कसार देवी मंदिर के पास सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैक्सी में सवार नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। विस्तृत ब्यौरा हम आपको बहुत जल्द देंगे। बस, अपने स्मार्ट फोन पर पढ़ते रहिए यूपी-उत्तराखंड का पापुलर न्यूज पोर्टल frontnewsnetwork.
तो आगे पढ़िए–
यह भीषण हादसा सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे कसार देवी स्थित मोहन कैफे के पास हुआ। 11 यात्रियों को बागेश्वर से हल्द्वानी ले जा रही तेज रफ्तार बोलेरो यूके 05टीए-1339 अचानक अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर अल्मोड़ा कोतवाली प्रभारी बसंती आर्या अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कराया। दो यात्री खाई में ही दम तोड़ चुके थे। सभी घायलों को एंबुलेंस से अल्मोड़ा जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतकों में किशनराम ताकुला अल्मोड़ा, रेखा भट्ट पलटनिया बागेश्वर शामिल हैं। दोनों के शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिए गए हैं। घायलों में पलटनिया बागेश्वर के मृतका रेखा भट्ट के पुत्र मनीष भट्ट, पति नारायण दत्त भट्ट, फरसाई बागेश्वर के गणेश पुरी, धारा नौला अल्मोड़ा के सोबित शाह, पीलीभीत के मथुरा प्रसाद, ओमप्रकाश, धर्मपाल, ताकुला अल्मोड़ा की विमला देवी और हल्द्वानी निवासी बोलेरो चालक अनिल कुमार शामिल हैं। घायलों में चालक समेत कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।