Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबीकेटीसी के गठन के बाद पहली बोर्ड बैठक आज संपन्न, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर...

बीकेटीसी के गठन के बाद पहली बोर्ड बैठक आज संपन्न, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के लिए 127 करोड़ का बजट पारित

एफएनएन, देहरादून : बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के गठन के बाद पहली बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 127 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।

समिति के अध्यक्ष  हेमंत द्विवेदी की अध्क्षता में बदरी विशाल और बाबा केदार की आरती के साथ बैठक शुरू हुई। वित्त अधिकारी मनीष  कुमार उप्रेती ने बजट मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष रखा। बैठक में चर्चा के बाद बजट का अनुमोदन हुआ।

समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 64,2227070 के बजट का प्रावधान किया गया है। इसे प्रस्तावित आय माना गया है। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 628770000 बजट का प्रावधान है। आय के सापेक्ष केदारनाथ धाम के लिए करीब 40 करोड़ रुपये व्यय दिखाया गया है। इसी तरह बदरीनाथ धाम के लिए  प्रस्तावित आय के सापेक्ष 56 करोड़ व्यय दिखाया गया है।
अब तक इतने यात्री कर चुके दर्शन
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 8 जुलाई 2025 तक 24,78963 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जिनमें से बदरीनाथ धाम में 11,37628 और केदारनाथ धाम में 13,41335 यात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ के लिए अभी तक 14, 32983 पंजीकरण हुए हैं। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 15,49930 पंजीकरण हुए।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments