
एफएनएन, देहरादून : रायपुर क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर दी। स्वजन किशोरी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
- कोरोनेशन अस्पताल से पुलिस को मिली सूचना
थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि गुरुवार रात को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि डांडा लखोंड में रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है।
- मनपसंद खाना न मिलने पर गुस्सा हो गई किशोरी
पुलिस की एक टीम अस्पताल व दूसरी टीम को किशोरी के घर भेजी गई। पूछताछ स्वजन ने बताया कि किशोरी दिन में स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह घर पहुंची तो मनपसंद खाना न मिलने पर वह गुस्सा हो गई और अपने कमरे में चली गई।
- अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में तोड़ दिया दम
इस दौरान उसने कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी का फंदा लगाया और उस पर लटक गई। जानकारी मिलने पर स्वजन ने उसे फंदे से उतारा। उस समय किशोरी की सांसें चल रही थी। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।
- लापता किशोर का शव झाल से बरामद
पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोर का शव गंगनहर के मोहम्मदपुर के झाल से बरामद हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली रुड़की के अंतर्गत आदर्शनगर निवासी 17 वर्षीय वंश 11 सितंबर सुबह साढ़े ग्यारह बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। स्वजन ने उसके सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस भी लगातार किशोर की तलाश में जुटी थी।
शुक्रवार को गंगनहर के मोहम्मदपुर झाल में एक शव मिला। शव की शिनाख्त कराई गई तो उसकी पहचान लापता वंश के रूप में हुई। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों पता चल सकेगा।

