एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए लगातार लोग पूरी सदाशयता से आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को ऋषिकेश के विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की, वहीं अपराह्न श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भी माह अगस्त का मानदेय (वेतन) मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने की घोषणा की।
उनके साथ ही अन्य समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी भी एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में जमा करेंगे। श्री द्विवेदी ने बताया कि धराली (उत्तरकाशी) में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत, प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए आपदा राहत कोष में योगदान दिया जाना मानवीय दृष्टि से अति आवश्यक है। इस लिए निर्णय लिया गया है कि बीकेटीसी के स्थायी पदों पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वेतन से एक दिन का मूल वेतन स्वेच्छा से आपदा कोष में जमा करेंगे।