Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहरकी पैड़ी के समीप खोखे के अंदर पहाड़ खोदकर बना दी सुरंग,...

हरकी पैड़ी के समीप खोखे के अंदर पहाड़ खोदकर बना दी सुरंग, नजारा देख हैरान रह गई पुलिस

एफएनएन, हरिद्वार :  उत्तरकाशी के सिलिक्यारा में सुरंग में श्रमिकों के फंसने का मुद्दा देश भर में छाया रहा। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के समीप एक खोखा मालिक ने दुकान बनाने के लिए पहाड़ के अंदर गुपचुप सुरंग खोद डाली। भनक लगने पर पुलिस जब खोखे के अंदर पहुंची तो सुरंग देखकर हैरान रह गई।

हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने उसे जमकर फटकार लगाई। मामले की सूचना वन विभाग और रिजर्व पार्क के अधिकारियों को भी दी गई। हालांकि, विभाग ने फौरी तौर पर कोई एक्शन नहीं लिया। यह मामला चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।

खोखे के भीतर गुपचुप सुरंग खोदी

पुलिस के मुताबिक, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान को सूचना मिली कि हरकी पैड़ी के समीप पहाड़ किनारे रखे गए खोखे के भीतर गुपचुप सुरंग खोदी जा रही है। ताकि उसे गहरी कर पहाड़ के अंदर दुकान बनाई जा सके।

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संजीव चौहान मौके पर पहुंच गए और आरोपित दुकानदार से पहाड़ खोदने की अनुमति मांगी। जिस पर वह बगलें झांकने लगा। उसने पहाड़ को निजी संपत्ति बताकर खोदने का कुतर्क दिया। लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।

जानिए विवाह पंचमी पर क्यों नहीं की जाती शादी, जानिए इसके पीछे का रोचक कारण

विभाग को भनक तक नहीं लगी

चौकी प्रभारी ने पहाड़ खोद रहे खोखा स्वामी की क्लास लगाते हुए काम बंद करने की हिदायत दी। मामले की सूचना वन विभाग और टाइगर रिजर्व प्रशासन को भी दी गई। हैरानी की बात यह है कि खोखा मालिक ने पहाड़ काटकर अंदर ही अंदर दुकान बनाने की पूरी तैयारी कर ली, लेकिन विभाग को भनक तक नहीं लगी।

समय रहते पुलिस हरकत में न आती तो पहाड़ के अंदर खोदाई से कोई हादसा भी हो सकता था। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि फिलहाल कार्य रुकवा दिया गया है। संबंधित विभाग की ओर से लिखित शिकायती मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments