एफएनएन, रुद्रपुर : राहुल गांधी की देहरादून में होने वाली जनसभा में रुद्रपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। 12 बसें इन कार्यकर्ताओं को लेकर रात 10:00 बजे रुद्रपुर से देहरादून के लिए रवाना होंगी।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि पूरे महानगर से 12 बसें देहरादून के लिए रवाना हो रही हैं
यह भी कहा कि राहुल गांधी के विचार सुनने के बाद कार्यकर्ता उन पर अमल करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। जगदीश तनेजा ने कहा कि भाजपा की नीतियां ही उसे ले डूबेंगी।