एफएनएन, रुद्रपुर : महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा है कि कल 8 जुलाई को होने वाली कांग्रेस की विशाल पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। इससे पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यालय में हुई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में महानगर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में शामिल होने के लिए प्रातः 10:30 बजे गल्ला मंडी में एकत्र होने की अपील की है। तनेजा ने कहा कि वहां से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर भगत सिंह चौक मुख्य बाजार बाटा चौक होते हुए गांधी पार्क पहुंचेंगे, जहां एआईसीसी के कोआर्डिनेटर मनोज सिंह पटेल लवलेश सिंह और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने भी रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कांग्रेस युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल किसान कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस कामगार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कल 8 जुलाई को होने वाली कांग्रेस की विशाल पदयात्रा में अवश्य शामिल हो बैठक में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण पांडे कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी चंद्रशेखर मिश्रा डब्लू सुमित राय रवि कठेरिया राजीव यादव मोनिका और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा उपस्थित थे।