एफएनएन ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। 119, मीरगंज विधानसभा के सेक्टर धन्तिया में सोमवार को समाजवादी पार्टी के पीडीए की पंचायत आयोजित की गई। सपा से जुड़े पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय (पीडीए) की इस पंचायत में वंचित तबकों के लोग बड़ी तादाद में जुटे।
पंचायत में सपा के विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह पटेल और विधानसभा अध्यक्ष/पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुरेश गंगवार ने कहा कि देश-प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के झूठ का अब जनसामान्य के बीच पर्दाफाश हो चुका है। दोनों नेताओं ने वंचित समुदाय के लोगों से सपा के पक्ष में एकजुट होने का आह्वान भी किया। मो0 रफी खां उर्फ बब्बू, पूर्व प्रधान अरविन्द यादव, तुलाराम लोधी, शिवम, पीतम यादव, बूथ प्रभारी अवदेश पांडे, फरहान खां आदि सपावकार्यकर्ता उपस्थित रहे।