Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमेरठ में भारी बारिश के बीच खस्ताहाल तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे...

मेरठ में भारी बारिश के बीच खस्ताहाल तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर 10 लोगों की मौत

बचाव कार्य में जुटीं पुलिस-प्रशासन, फायर सर्विस की टीमें, तंग गलियों में नहीं पहुंच पा रही जेसीबी

एफएनएन, मेरठ। मेरठ शहर में लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में भारी बारिश के बीच शनिवार शाम एक 50 साल पुराना तीन मंजिला खस्ताहाल मकान भरभराकर ढह गया है। मकान में रह रहे 15 लोगों के दो परिवार मलबे में दब गए।‌ हादसे में 10 लोगों और कई मवेशियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। एसएसपी विपिन ताडा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स, फायर सर्विस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी रहीं।

इस हादसे में महिलाओं और 5 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोगों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

सीएम योगी की बचाव कार्यों में तेजी लाने की हिदायत

वहीं, CM योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा है।

बताया जा रहा है कि लोहिया नगर इलाके में जाकिर कॉलोनी के गली नंबर-7 में नफीसा उर्फ नफ्फो का 300 गज में बना 3 मंजिला मकान करीब 50 साल पुराना था। ग्राउंड फ्लोर पर नफीसा के बेटे डेयरी चलाते थे। वहीं, ऊपर के 2 मंजिलों पर नफीसा के बेटे साजिद और उसकी पत्नी सायमा, नईम और उसकी पत्नी अलीशा, नदीम और उसकी पत्नी फरहाना, शाकिर और उसकी पत्नी, बेटी रिमशा, बेटा हमजा और साहिबा सहित 15 लोग रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4:30 बजे ये मकान अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गया। तेज धमाके के साथ इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

हादसे के संबंध में जानकारी मिलते ही एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा के साथ ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। संकरी गलियों के चलते जेसीबी और एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंच सकी। लगातार हो रही बारिश भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बनी रही। तेज बारिश के दौरान मलबा हटाने में भी लोगों और पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका। इस दौरान करीब 30 मवेशियों को भी निकालने में कडॉी मशक्कत करनी पड़ी। कई महिलाएं मलबे में दबे परिवार की सलामती के लिए दुआएं करती भी नजर आईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments