![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
- एजियोप्लास्टी कराई गई, हृदय में तीन ब्लाकेज मिले, अस्पताल में हु रहेंगे अगले 48 घंटे
एफएनएन, कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को मामूली हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल हालत स्थिर है। अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा।
अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, सौरव का इलाज एक हफ्ते तक चलेगा। वह अगले 48 घंटे तक वुडलैंड्स अस्पताल में ही रहेंगे। एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। डॉक्टरों के मुताबिक, सौरव की धमनी में तीन ब्लॉकेज पाए गए थे।
हार्ट अटैक के बाद गांगुली को देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम छह बजे अस्पताल पहुंचींं। उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात की और बीसीसीआई अध्यक्ष की बेहतर चिकित्सा का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के कई अन्य मंत्री तथा माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वुडलैंड्स अस्पताल के अधिकारियों व डॉक्टरों की सराहना करने के साथ ही उन्हें धन्यवाद भी दिया। बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली की स्थिति बेहतर है और वे मुस्कुरा रहे हैं।