एफएनएन, हल्द्वानीः नैनीताल रोड पर इस समय गुलदारों ने आतंक मचा रखा है। वन विभाग ने खुद इसकी पुष्टि की है। ऐसे में लोगों को सावधानी की जरूरत है। हल्द्वानी और इससे सटे इलाकों में इस समय गुलदार का आतंक है। अब तक दो महिलाओं को वह मौत के घाट उतार चुका है। रानीबाग में घूम रहे गुलदार को वन विभाग अब आदमखोर भी घोषित कर चुका है। सोमवार को शिकारियों से सामना होने के बाद गुलदार भाग गया था। उसके गोली भी लग गई थी। माना जा रहा है कि गुलदार अब तक दम तोड़ चुका होगा, बस उसका शव मिलना बाकी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग समय पर पांच गुलदारों का मूवमेंट लंबे समय से दिख रहा है।
जंगल घना, मुश्किल में हैं वन कर्मचारी
मनोरा रेंज की टीम गुरुवार सुबह फिर से आदमखोर की तलाश में जुट गई, लेकिन घना जंगल होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। गधेरों में स्थित छोटी-छोटी गुफाओं को चेक किया जा रहा है।