
एफएनएन, सहारनपुर : जिले के सरसावा इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. कस्बे की कौशिक बिहार कॉलोनी स्थित मकान में मंगलवार सुबह नकुड़ तहसील में अमीन, उसकी पत्नी, दो बेटों और मां के शव मिले हैं. शव के पास ही तीन पिस्टल पड़ी मिलीं. सभी शवों पर गोली के निशान हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं से देख रही है.
फिलहाल की जांच में सामने आया है कि सभी की मौत गोली लगने से ही हुई है. परिवार के सभी लोगों की गोली मारकर हत्या की गई, या यह आत्महत्या है, इसके मद्देनजर पुलिस परिजनों-रिश्तेदारों सहित आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है. मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है.
सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अशोक और उनकी पत्नी के शव फर्श पर पड़े मिले. जबकि उनकी मां और दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे. छानबीन में पुलिस को तीन पिस्टल पड़ी मिलीं. अनुमान है कि इनसे ही गोलियां चलाई गईं. पुलिस जांच में पता चला है कि अशोक सीने पर गोली के निशान हैं, जबकि दोनों बच्चों के माथे पर सटा कर गोली मारी गई है. पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है. शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा जा रहा है. एक साथ एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में दहशत बनी हुई है.





