
एफएनएन, एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। जानलेवा हमले में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। इसमें तीन लोगों की माैत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





