एफएनएन, देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्थित एक मशहूर कैफे में आग लगी है। घटना में मौके पर हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम मे आग पर काबू पाया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास हुई है। जहां स्थित एक कैफे में आग लग गई। मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। इससे पहले की आग पूरी तरह फैलती टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, कैफे के अंदर रखे सिलेंडर भी सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए।
गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।





