Wednesday, November 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशदिल्ली: आई-20 कार हुआ ब्लास्ट, 9 मौतें, 20 घायल... धमाके से जुड़े...

दिल्ली: आई-20 कार हुआ ब्लास्ट, 9 मौतें, 20 घायल… धमाके से जुड़े 100 CCTV फुटेज

एफएनएन, नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम अचानक धमाके से दहल गई। ये विस्फोट लाल किले के पास एक कार में हुआ। सोमवार शाम को हुए इस धमाके के बाद पुलिस जांच में जुटी है। इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि जिस हुंडई आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ, वह ऐतिहासिक सुनहरी मस्जिद के पास तीन घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी थी। धमाके से कुछ मिनट पहले ही यह कार वहां से निकली थी। ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, कई लोग घायल हैं। वहीं लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से पहले सामने आए सीसीटीवी फुटेज में कई चौंकाने खुलासे सामने आ रहे।

लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद में थी कार

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह सिल्वर रंग की आई20 कार सोमवार दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर मस्जिद के पास पार्किंग में दाखिल हुई थी। यह कार शाम 6 बजकर 48 मिनट तक वहीं खड़ी रही। इसके ठीक कुछ देर बाद, यानी शाम 7 बजे के आसपास, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सुभाष मार्ग पर यह जोरदार धमाका हुआ। वहीं ब्लास्ट से कुछ मिनट पहले कार को निकलते देखा गया।

सीसीटीवी में दिख रहा शख्स ही डॉक्टर उमर!

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में मास्क लगाया हुआ एक शख्स नजर आ रहा, जिसके डॉक्टर मोहम्मद उमर होने का शक है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से जुड़े सूत्र बता रहे हैं लाल किले के पास हुआ कार ब्लास्ट और फ़्राई टेरेर आर्किटेक्चर  एक ही हैं। जिसका खुलासा 9 नवंबर की रात को हुआ था। आई-20 कार में संदिग्ध आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद खुद सवार था। इससे पहले कहा जा रहा था कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में अहम कड़ी डॉ. उमर मोहम्मद फरार चल रहा था।

डीएनए टेस्ट से होगी डॉक्टर उमर की पहचान

पुलिस को शक है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल कार डॉक्टर उमर ही चला रहा था। जांच एजेंसी कार में सवार मृत शख्स का डीएनए टेस्ट करवाएगी जिसके बाद पुष्टि होगी कि वह डॉक्टर उमर ही था या नहीं। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यही कार धमाके से ठीक पहले भीड़भाड़ वाली शाम की ट्रैफिक में चलती हुई दिखाई दे रही। फुटेज में कार चला रहा ड्राइवर भी दिख रहा है, जिसने काला फेस मास्क पहना हुआ है। इसकी पहचान फरीदाबाद के भगोड़े डॉ. उमर मोहम्मद के तौर पर ही हो रही।

13 संदिग्धों से पूछताछ, ब्लास्ट की हर एंगल से जांच

पुलिस अब ड्राइवर की पहचान पक्की करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की जानकारी के आधार पर कम से कम 13 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उस जगह का दौरा किया जहां कल धमाका हुआ था। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां इस हाई-इंटेंसिटी धमाके की हर एंगल से जांच कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments