Tuesday, October 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली में मूर्धन्य साहित्यकार रणधीर गौड़ के ग़ज़ल संग्रह 'पयाम-ए-इश्क़' का लोकार्पण,...

बरेली में मूर्धन्य साहित्यकार रणधीर गौड़ के ग़ज़ल संग्रह ‘पयाम-ए-इश्क़’ का लोकार्पण, यादगार कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह भी

फ्रंट न्यूज नेटवर्क ब्यूरो, बरेली। प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर स्वर्गीय पं. देवी प्रसाद गौड़ 'मस्त' जी की 112वीं जयंती पर बरेली के स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में उनके सुयोग्य सुपुत्र जाने-माने कवि-शायर, साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' की नौवीं कृति 'पयाम -ए- इश्क़' ग़ज़ल संग्रह का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर यादगार कवि सम्मेलन, मुशायरा के बीच कवियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया

समारोह के मुख्य अतिथि नवगीतकार रमेश गौतम और विशिष्ट अतिथिगण साहित्यकार डॉ.महेश 'मधुकर' ,रामपुर के वरिष्ठ कवि शिव कुमार 'चंदन' एवं समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल लाला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की।

माॅं शारदे एवं स्वर्गीय पंडित देवी प्रसाद गौड़ 'मस्त' जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामपुर के वरिष्ठ कवि शिवकुमार 'चंदन' को साहित्य मर्मज्ञ, डॉ. अब्दुल नईम खाॅं शबाब 'कासगंजवी को 'जौक़- ए- अदब, सरवत परवेज़ सहसवानी को गौहर- ए-अदब एवं रामपुर के मशहूर शायर ओंकार सिंह विवेक को काव्यश्री सम्मान से विभूषित किया गया

इन सबको सम्मान स्वरूप शाॅल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान कि। द्वितीय सत्र में रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर'- रचित कृति 'पयाम-ए- इश्क़' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया।

पुस्तक पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए ओंकार सिंह विवेक ने कहा कि गौड़ जी की शायरी आसान ज़बान, कम अल्फ़ाज़ में बड़ी बात कहने का हुनर रखती है जो आसानी से सुनने वालों के दिल में उतर जाती है। तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें रचनाकारो ने 'मस्त' जी को याद करते हुए अपने कलामों एवं सरस काव्य प्रस्तुति से देर शाम तक समां बाॅंधे रखा।

इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी 'दीप', डॉ. प्रणव गौतम, निर्भय सक्सेना, शिवरक्षा पांडेय, पूनम गंगवार ,अलका गुप्ता, जुबैर मुरादाबादी, मिथिलेश 'गौड़', अमित मनोज,डॉ मुकेश मीत, यदुवीर प्रसाद गौड़, विनय गौड़, असरार नसीमी, हरीश चंद्र गुप्ता, रामकुमार अफरोज, रामकुमार कोली, रामकृष्ण शर्मा, विवेक गौड़,अनुज चौहान, डॉ. राजेश शर्मा ककरेली, रमेश चंद्र शर्मा, शिवम कश्यप, ओम गौड़, राम प्रकाश ओज, रामधनी निर्मल, मुजम्मिल हुसैन,राजकुमार अग्रवाल, डॉ. राम शंकर शर्मा प्रेमी, मिलन कुमार,रीतेश साहनी एवं रमेश रंजन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments