एफएनएन, बरेली : फतेहगंज पूर्वी राजमार्ग पर सोमवार सुबह भीषण हादसा पेश आया। कार और मिनी ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत मे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले दोनों हरदोई निवासी मां-बेटे हैं। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा में उपप्रबंधक 35 वर्षीय हरदोई निवासी अपर्ण पाण्डेय अपनी मां 50 वर्षीय मनोरमा पाण्डेय के साथ कार में मुरादाबाद जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी कार टिसुआ के पास पहुंची तो नेशनल हाईवे पर बेकाबू हो गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड पहुंच गई और सामने से आ रही डीसीएम उसमें जा घुसी।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए फरीदपुर सीएचसी ले जाया गया। मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि अपर्ण पाण्डेय के पिता अशोक कुमार रामपुर के एक थाने में दरोगा हैं।





