
एफएनएन, नानकमत्ता: श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों और अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला के नेतृत्व में हिमालय दिवस पर हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर से हिमालय बचाओ-पर्यावरण बचाओ एवं नदियों तथा पहाड़ों को बचाओ आदि नारों के साथ- साथ रैली निकाली।
उसके बाद महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सरकार एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा राष्ट्रहित में चलाए जा रहे अभियानों का समर्थन करना चाहिए और अपने क्षेत्र तथा आसपास में पॉलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंध हो इसके लिए स्वयं प्रयास करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने कहा की प्रकृति से छेड़छाड़ करने का हमें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इसके लिए हम सबको प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि हिमालय भारत की आत्मा है, यह देवतात्मा कहलाता है अर्थात् जहां देवताओं का वास हो ऐसे पर्वत का नाम हिमालय पर्वत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां की पवित्र नदियाँ पहाड़ भारत की गरिमा को बढ़ातीं हैं, लेकिन यहाँ आज विकास के नाम पर विनाश को निमंत्रण दिया जा रहा है यह उचित नहीं है। हमें विभिन्न अभियानों के माध्यम से पर्यावरण का संरक्षण और तालाबों, नदियों आदि से छेड़छाड़ न करने का संकल्प लेना चाहिए जिससे कि प्राकृतिक आपदा जैसे भयावह स्थिति से गुजरना ना पड़े।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. आरती राणा, श्रीमती ज्योति राणा, श्रीमती ममता राणा, श्रीमती काजल वर्मन, डॉ. नीतू, डॉ. राधा बिष्ट, डॉ. किरन टम्टा, सुश्री रेनू थापा, श्री रोशन कुमार, श्री मनोज कुमार, कंप्यूटर सहायक श्री पंकज सिंह बोहरा, कार्यालय लिपिक श्रीमती पूनम राणा, पुस्तकालय सहायक सुश्री प्रगति राणा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री दुर्गानाथ गोस्वामी तथा देवराम सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

