
एफएनएन, नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का बुधवार को 20वां दिन है. सरकार तीन बिल पेश करने जा रही है. इन बिलों में गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को पद से हटाने का प्रावधान है. गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में तीन मसौदा कानून संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे. वहीं बिहार में एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. मंगलवार को भी विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर और भीतर हंगामा किया. इसके चलते सदन की कार्यवाही ठीक से नहीं चल सकी.
ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पेश किया गया
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 पेश किया.
दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
गंभीर आपराधिक बिल पर ओवैसी ने कहा, भाजपा भूल रही है कि सत्ता शाश्वत नहीं है
गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘यह विधेयक असंवैधानिक है. प्रधानमंत्री को कौन गिरफ्तार करेगा? कुल मिलाकर, भाजपा सरकार इन विधेयकों के जरिए हमारे देश को पुलिस राज्य बनाना चाहती है. हम इनका विरोध करेंगे. भाजपा भूल रही है कि सत्ता शाश्वत नहीं है.’
राज्यसभा स्थगित की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हो गई है

