
एफएनएन, गया: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के गयाजी से होते हुए अब नवादा जिले में प्रवेश कर चुकी है. यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को रसलपुर कैंप से निकलते समय चुनाव आयोग को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग को कोई हलफनामा नहीं देंगे.
पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग हमला: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब चुनाव आयोग की ही चोरी पकड़ी गई है, तो उन्हें ही जवाब देना चाहिए. पवन खेड़ा का आरोप है कि आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है और राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है.
बिहार SIR पर उठाए सवाल: पवन खेड़ा ने बिहार में विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में यात्रा के दौरान कई नागरिकों ने शिकायत की कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. ऐसे लोग जो पिछले कई चुनावों से वोट डालते आ रहे थे, अब मतदान से वंचित हो गए हैं. यह लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश है.

