
एफएनएन, मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन के आउटर पर लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी दीपू सैनी निवासी चक्कर की मिलक थाना सिविल लाइंस का रहने वाला है। आरोपी के पास से पेट्रोल से भरी बीयर की बोतल, एक माचिस और 560 रुपये बरामद हुए हैं।
सीओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बीती 31 जुलाई को ट्रेन संख्या 15060 लालकुआं एक्सप्रेस तथा 1 अगस्त को ट्रेन संख्या 14009 चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर आउटर के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति ने शीशे की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ भरकर जलती हुई ट्रेन के अंदर फेंक दी थी। इन घटनाओं के संबंध में थाना आरपीएफ पर अलग-अलग मुकदमें दर्ज हुए थे, बाद में उपनिरीक्षक जयचंद की तहरीर पर थाना जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसपी रेल आशुतोष शुक्ला के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में गठित टीम ने 2 अगस्त को आउटर गश्त के दौरान लोकोशेड पुल की सीढ़ियों से उतरते समय अभियुक्त को धर दबोचा। सीओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने ट्रेन पर पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगाकर फेंकने की बात कबूल की। आरोपी ने कहा कि वह आउटर पर झाड़ियों में छिपकर बैठ जाता था और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से निकलती, उस पर आग लगाकर बोतल फेंक देता जिससे यात्रियों को नुकसान पहुंच सके। पुलिस के अनुसार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से जुटाई जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली टीम
ट्रेनों में बोतल बम से आगजनी की घटनों को अंजाम देने वाले आरोपी को निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रशांत शर्मा, सिपाही रोहित कुमार (जीआरपी), निरीक्षक अनिल कुमार, दरोगा अमित कुमार, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव, हेड कांस्टेबल प्रशांत (आरपीएफ), निरीक्षक सुधीर कुमार, दरोगा सुनील दत्त चौबे, एएसआई नरेंद्र मलिक, कांस्टेबल मंदीप कुमार व कांस्टेबल जोगेंद्र कुमार (सीआईबी विंग) शामिल है।