एफएनएन, देहरादूनः राजधानी देहरादून में से पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। सूत्रों से पता चला कि यह शराब पंचायत चुनाव के लिए अन्य राज्य से मंगवाई गई थी। मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य अपराधी फरार है।
दरअसल, राज्य में पंचायती चुनावों के मद्देनजर विभिन्न जनपदों में चैकिंग अभियान जारी है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मियांवाला बालावाला इलाके में नशा तस्कर घूम रहा है। मौके पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि होटल पार्किंग में उनकी एक कार खड़ी है। जिसमें 20 पेटी शराब रखी हुई है। इसके अलावा 240 व्हिस्की की बोतल रखी गई है। बताया गया कि पंचायत चुनाव के लिए अवैध शराब चंडीगढ़ से मंगवाई गई थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर होटल पार्किंग से एक कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। एक आरोपी चीनू मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार कर लिया।