एफएनएन, नई दिल्ली: गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR समेत राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर आए. भूकंप के कारण लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए, जमीन 10 सेकेंड तक हिलती रही.
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. झज्जर में करीब दो मिनट के अंदर दो बार झटके महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर और दूसरा हल्का झटका 9 बजकर 10 मिनट पर आया. इससे आसपास के इलाके भी हिल गए और लोग डरे हुए थे.
दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में महसूस हुए झटके
दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, भिवानी और झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोगों ने बताया कि दीवारें हिलने लगीं, और कई जगहें हड़कंप मच गया. गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने कहा कि वह दुकान पर था जब झटका महसूस हुआ, ऐसा लगा जैसे दुकान हिल रही हो.
राजस्थान में भूकंप के हल्के झटके
राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी जयपुर के शाहपुरा में भूकंप के हल्के झटके लगे. सुबह करीब 9.04 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित एनसीआर के कई एरिया में 10 सेकेंड तक धरती हिली. हालांकि, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 रही, जिसका केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.
भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं
फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. प्रशासन और आपदा विभाग ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. भूकंप के समय लोगों को अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने या बाहर खुली जगहों पर आने की सलाह दी गई है.