एफएनएन, रुद्रपुर : गृहमंत्री अमित शाह के 19 जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए प्रबंध निदेशक सिडकुल सौरभ गहरवार ने जिला प्रशासनिक और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान बारिश के मद्देनजर मुख्य मंच, फूड कोर्ट और आमजन के बैठने व आने-जाने आदि इंतजाम के लिए जगह का जायजा लिया गया।
प्रबंध निदेशक सिडकुल गहरवार ने बताया कि कार्यक्रम में औद्योगिक संस्थाओं की ओर से भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि व उद्योगपति शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। खेल विभाग और पीडब्ल्यूडी को जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रबंधन निदेशक ने स्टेडियम के बाहर सड़क का भी निरीक्षण किया।
यहां आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के उचित इंतजाम के लिए सीडीओ और एसडीएम को निर्देशित किया। निरीक्षण में सीडीओ दिवेश शाशनी, अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना, उप निदेशक महावीर सजवाण, एसडीएम मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार आदि शामिल रहे।