Sunday, August 10, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

नकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में बीएएमएस डॉ और वन विभाग का संविदा कर्मी जो नकली पुलिस वाला बना था सहित 3 गिरफ्तार

एफएनएन, नानकमत्ता: नकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमित रस्तोगी पुत्र स्व0 अनिल कुमार रस्तोगी निवासी कोठीवाल नगर निकट थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद द्वारा तहरीर दी कि प्रार्थी की सुपर मार्केट जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 में कम्प्य़ूटर हार्डवेयर की किराये की दुकान है तथा एक मकान कोठीवाल नगर में है जिसमें विगत 3 वर्षों से रमेश चन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सरदार का परिवार रहता है।

उनके और उनके साथियों ने मुझे बताया कि उधमसिंह नगर में नानकमत्ता के पास एक स्थान पर लगभग सात घडा सोना निकला है जिसको मैने और मेरे साथियों ने सुनार से चैक कराया है, जो शुद्ध माल है जिसमें रुपयों की आवश्यकता है अगर आप कहो तो सोने में इन्वेस्टमैन्ट करने पर काफी मुनाफा हो सकता हैं ।

क्योंकि सोने के रुपये में लगातार बढोत्तरी हो रही है। चूंकि ये मुन्ना सरदार मेरे किरायेदार थे तथा गुरुनानक ज्वैलर्स नाम से एक दुकान मण्डी चौक मुरादाबाद में है इसलिए मैंने इन पर विश्वास करते पैसों का इन्तजाम कर लिया था। उसके बाद फरवरी में हम लोग नानकमत्ता गये वहां पर एक सरदार मिले जिन्होंने अपने को राजू सरदार नाम से बताया और वह हमें अपने घर कैथुलिया गांव ले गये और कहा कि मैं अभी सोने का घडा लेकर आता हूं, उस समय अंधेरा हो गया था

अचानक से कुछ लोग जिनमें से दो लोग वर्दी पहने हुए थे उस घर के आंगन में आये और मेरे हाथ से मेरे पैसों का बैग छीनने लगे जब मैने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि अगर बैग नही दिया तो जान से मारकर यहीं दफना देंगे पता भी नही चलेगा । हम लोग काफी डर गये थे वो लोग हमारे पैसे लूटकर लेकर भाग गये।

फिर मैने लगभग 2 महिने बाद शोसल मीडिया के माध्यम से देखा कि ऊधमसिंहनगर के सितारगंज क्षेत्र में ही इस प्रकार की घटना हुई है और पुलिस ने कई सारे अभियुक्तों को पकडा भी है और शिकायतकर्ता को पैसे मिले भी हैं तो मैं आज हिम्मत करके रिपोर्ट लिखवाने आया हूँ कि मेरे साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाय और इस घटना में सामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय ।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के सीघ्र खुलासे के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चूकि थाना सितारगंज में भी इसी तरह की घटना हाल में हुई थी, क्षेत्राधिकारी सितारगंज व खटीमा के नेतृत्व में थाना नानकमत्ता की टीम गठित की गयी । टीम द्वारा वादी से गहन पूछताछ के बाद थाना सितारगंज में हुई घटना के अभियुक्तों के सत्यापन व उनसे पूछताछ की गयी तथा आस-पास के थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटना करने वाले अभियुक्तों की सूची तैयार कर सत्यापन व पूछताछ का कार्य किया गया।

इसी क्रम में टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल तीन अभियुक्त विडौरा मझौला क्षेत्र में राजू रस्तोगी सुनार का काम करता है और नकली सोने को असली बताता है उसके घर के पास कोई योजना बनाने के लिए आये है । इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया । तीनों अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ की गयी तो पकडे गये,

अभियुक्त हरजिन्दर उर्फ राजू पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी कैथुलिया थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 51 वर्ष ने पूछताछ पर बताया कि हम एक गैंग के रूप में काम करते है, हमारी गैंग में लगभग 10-12 सदस्य हैं, अभी कुछ महिने पहले हमारी गैंग के कुछ सदस्यों ने थाना सितारगंज क्षेत्र में भी 70 लाख रुपये की लूट की घटना की थी । मैने ये रूपये ठगने की कला राजस्थान के कोटा क्षेत्र से सीखी है हम सीधे साधे लोगों को नकली सोने का घडा दिखाते हैं फिर उस सोने को हमारे साथी सुनार राजू रस्तोगी से चैक कराते हैं वह सोने को सही बताता है फिर जब पार्टी को विश्वास हो जाता है तो हम उसे पैसे लेकर अपने घर या अपने परिचित के घर बुलाते हैं वहां पर हमारी गैंग के कुछ लोग पुलिस या वन विभाग की वर्दी पहनकर रहते हैं व कुछ महिलाएं भी वहां पर रहती हैं जो हमारी सहायता करती हैं, हम सभी लोग मिलकर पार्टी से पैसा लूट लते हैं ।

अभियुक्त सर्वेश अग्रवाल पुत्र स्व0 कैलाश चन्द्र अग्रवाल निवासी बुद्ध बाजार कोतवाली मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 50 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि मैं मूल रूप से मुरादाबाद का ही रहने वाला हूं मैने ही पैसे के लालच में वादी पक्ष को हरजिन्दर उर्फ राजू से मिलाया था, मैं पेशे से बीएएमएस डॉक्टर हूँ और मेरा मुरादाबाद में क्लीनिक भी है ।

अभियुक्त करनैल सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी हरैया थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 52 वर्ष ने पूछताछ पर बताया कि मैं वन विभाग में संविदाकर्मी हूँ, मेरे पास वन विभाग की वर्दी है, जो अंधेरे में नही पता लगता है कि पुलिस की वर्दी है या वन विभाग की वर्दी है । मैने उस दिन यही वर्दी पहनी थी जिसे पहनकर हम लोग पार्टी से पैसा लूटने गये थे । पैसे के लालच में आकर मैने यह काम किया है ।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी बताये हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
तीनों अभियुक्तगणों से बरामद कुल 35000 रुपये नगद
पैसे डबल करने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया।
पकड़े वाली टीम
उ0नि0 राजेन्द्र पन्त
उ0नि0 कीर्ति भट्ट
उ0नि0 संजय कुमार
उ0नि0 मनोज जोशी
अपर उ0नि0 कृपाल सिंह
हे0का0 351 नवनीत कुमार
का0 1114 नवीन जोशी
का0 103 शुभम सैनी
का0 106 धनराज।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments