Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीएकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने दंपती पर किया हथौड़े से हमला

एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने दंपती पर किया हथौड़े से हमला

एफएनएन, दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ स्थित कटवारिया सराय इलाके में एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे युवक ने दंपती पर हथौड़े से हमला कर दिया। दोनों को मारा हुआ समझकर कातिल ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। लहूलुहान महिला से दुष्कर्म किया और भाग निकला।

पुलिस ने दंपती को एम्स ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। हत्यारोपी अखिलेश (40) को 700 किलोमीटर तक पीछाकर रायबरेली से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, पड़ोसी महिला पर गलत नजर रखने पर जब उसके पति ने टोका और पत्नी से दूर रहने की हिदायत दी तो यह बात आरोपी अखिलेश को नागवार गुजरी। इससे नाराज अखिलेश ने 21 मई की तड़के दंपती पर हथौड़े से वार किया।

कमरे में खून ही खून होने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो हैवानियत की हद पार करते हुए लहूलुहान महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस पूछताछ में भी हत्यारोपी ने दुष्कर्म की बात कबूली है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह दंपती को सबक सिखाना चाहता था। भारी-भरकम हथौड़े से पहले उसने महिला के पति के सिर पर वार किए फिर महिला पर हमला किया। हत्या के बाद भी जब संतुष्टि नहीं मिली तो उसने अपनी हवस मिटाने के लिए महिला से हैवानियत की।

सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला की हालत देखकर शक हुआ तो उसने मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपती यूपी के झांसी के रहने वाले थे। इनके चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बाकी बच्चे गांव में रहते हैं।
अखिलेश की कुछ साल पहले ही महिला के पति से हुई थी मुलाकात
कुछ साल पहले गुरुग्राम में रायबरेली के रहने वाले अखिलेश की मुलाकात झांसी निवासी व्यक्ति से हुई। एक ही राज्य का होने की वजह से दोनों में बातचीत शुरू हो गई और एक- दूसरे के यहां आना-जाना शुरू हो गया। कुछ समय पहले ठेकेदार ने दोनों को दिल्ली बुला लिया। दोनों कटवारिया सराय में रहने लगे। इस बीच झांसी निवासी व्यक्ति की पत्नी से अखिलेश की बातचीत होने लगी।
इसका पता चलने पर उसने अखिलेश को हिदायत दी और उससे बातचीत भी बंद कर दी। अखिलेश को लगा कि महिला किसी और के संपर्क में है, जिसकी वजह से वह उसे नजरअंदाज कर रही है। बदला लेने की नियत से उसने वारदात को अंजाम दिया।
बेइज्जती से आहत होकर वारदात को दिया अंजाम
रायबरेली के गांव मझिगंवा-करन, चौहनिया निवासी अखिलेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महिला के पति ने उसकी जमकर बेइज्जती की थी। उसे लगता था कि महिला का किसी अन्य युवक की ओर झुकाव है। इसी वजह से उसने 20 मई की सुबह दोनों पर हमला किया और भाग गया।

 

पति को नहीं पसंद था कि उसकी पत्नी से बात करे

अखिलेश और पति दोनों दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते थे और अगल-बगल कमरा लेकर रहते थे। अखिलेश महिला पर बुरी नजर रखने लगा। पति को जब इसका पता चला तो उसने अखिलेश को डांटकर पत्नी से दूर रहने के लिए कहा। इधर, अखिलेश को लगता था कि महिला का किसी अन्य युवक की ओर झुकाव है जिसकी वजह से वह उसे नजरअंदाज कर रही है।

महिला ने भी उसे दूर रहने के लिए कहा तो अखिलेश आग बबूला हो गया। 20 मई की सुबह 4 बजे नशे में दंपती के घर पहुंचा और पहले पति की हत्या की बाद में महिला पर हमला करने के बाद दुष्कर्म किया।

यह था पूरा मामला

दक्षिण-पश्चिम जिला की अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि 21 मई की सुबह किशनगढ़ थाना क्षेत्र के एक कमरे में दंपती खून से लथपथ मिले थे। महिला की हालत देखने पर इलाज के दौरान मेडिकल कराया गया तो दुष्कर्म का पता चला। शादीशुदा बेटी ने माता-पिता की पहचान की। पुलिस ने उसकी तहरीर पर हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वारदात वाले दिन दंपती के कमरे के आसपास अखिलेश नामक युवक आता-जाता दिखा। दंपती के मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि अखिलेश परिवार के संपर्क में था और बगल वाले कमरे में रहता था। वारदात के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद था। हत्या के अगले दिन उसके मोबाइल की लोकेशन रायबरेली मिली अगली लोकेशन महाराजगंज, यूपी दिखाई दी।

किशनगढ़ थाना प्रभारी श्रीनिवास राजौरा व स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विजय बालियान की टीम ने रायबरेली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या और दुष्कर्म की बात स्वीकारी है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments