एफएनएन, मुरादाबाद : सस्ती जमीन दिलाने और पेट्रोप पंप खरीद कर महंगे दाम पर बेचने का झांसा देकर तीन लोगों ने उमरी कलां के व्यक्ति को जाल में फंसाकर कूटरचित दस्तावेजों की मदद से एक पेट्रोल पंप का सौदा कराके उससे 15 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि बाद में उसे बंधक बनाकर मारपीट कर 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। पीड़ित की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से थाना कांठ पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना कांठ के उमरी कलां नगर पंचायत के मोहल्ला आबिदपुर निवासी कलीम अख्तर ने डीआईजी के समक्ष पेश होकर बताया कि ऊमरी चौराहा निवासी मोहम्मद याकूब, मोहल्ला बिद्दा शाह निवासी इकरार और अंसारियान निवासी फरीद उसके पास आते रहते थे। तीनों ने उससे कहा कि उनके पास एक पार्टी है, जिसे पेट्रोल पंप लगाने के लिए जमीन की जरूरत है। हम तुम्हें सस्ते रेट पर जमीन दिला देंगे, जिसे तुम महंगे दाम पर उसे देकर अच्छा मुनाफा होगा। हमारा भी लाभ हो जाएगा। इसके बाद तीन जगह जमीन देखने गए, लेकिन वह पसंद नहीं आई।
बाद में तीनों आरोपी उसे लेकर 13 फरवरी को साहूपुर स्थित ख्वाजा फ्यूल स्टेशन नाम से संचालित पेट्रोल पंप पर ले गए। वहां मतलूब अहमद से मिलवाया और कहा कि यह पेट्रोल पंप बिजनौर के धामपुर के सिपहिया में रहने वाली गांव देहरी जुम्मन खिदमतपुर निवासी शाहजहां पत्नी सलीम के नाम से है, जो मतलूब की बेटी है। इसके बाद तीनों आरोपियों पेर पीड़ित कलीम अख्तर से कहा कि हमने पेट्रोल पंप का सौदा मेरठ के विक्रेता अनुज कुमार चौधरी से 7 करोड़ रुपये में कर लिया है। हम इस पेट्रोल पंप को तुम्हें 5 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदवा देंगे।
इसके बाद आरोपियों ने साजिश के तहत मेरठ निवासी अनुज चौधरी को बुलवाया और उससे एडवांस के रूप में 5 लाख रुपये कलीम अख्तर को दिला दिया। बाद में याकूब, फरीद और इकरार ने पीड़ित से कहा कि हम 30 लाख रुपये मतलूब को देकर एग्रीमेंट कर लेते हैं, जिसमें 15 लाख तुम दे देना। बाद में षड़यंत्र के तहत आरोपियों ने कलीम अहमद से 15 लाख रुपये मतलूब की पत्नी मुन्नी बेगम के खाते में ट्रांसफर करा दिए। 15 फरवरी को फर्जी एग्रीमेंट भी करा दिया। पीड़ित के अनुसार बाद में उसे पता चला कि पेट्रोल पंप की असली मालकिन शाजमा खातून पत्नी दूल्हे हसन है।
उसने 21 साल के लिए मतलूब की बेटी को किरायनामा के आधार पर पेट्रोल पंप दे रखा था। सच्चाई पता चलने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने धमकी दी कि अब रकम वापस मांगी तो जान से जाओगे। आरोपियों ने यह भी कहा कि तुम्हारी किस्मत अच्छी है जो आज बच गए। नहीं तो हम तुम्हें मेरठ ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट कर तुम्हारा वीडियो बनाते और इसके बाद तुम्हारे घर वालों से मोटी रकम फिरौती के रूप में लेते और यदि फिरौती का रुपया नहीं देता तो हम उसे जान से मार देते हैं।
यह भी धमकी दी की 50 लाख रुपये दो नहीं हो हम तुम्हारे दोनों बेटों को जान से मार देंगे। जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने डीआईजी से गुहार लगाई। जहां से कांठ पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए। थाना कांठ प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मोहम्मद याकूब, फरीद, इकरार, अनुज कुमार चौधरी, मतलूब अहमद, उसकी बेटी शाहजहां, मुन्नी बेगम और शाजमा खातून के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।