एफएनएन, कासगंज: पाकिस्तान और हिन्दुस्तान की जंग को लेकर शुरू हुई बातचीत ने उग्र रूप धारण कर लिया। दो विशेष समुदाय के युवको ने फल विक्रेता पर चाकू और बाट से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ युवक को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के लवकुश नगर निवासी पुजारी कुशवाह पुत्र मिश्रीलाल कुशवाह गांधी मूर्ति इलाके में फल का हथठेला लगाता है। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बुधवार को बताया कि वह सुबह ठेला लगाकर फल बेच रहा था, तभी ढोलना थाना क्षेत्र बिलराम निवासी चाहत मियां पुत्र एजाज कुरैशी और उसका भाई गुड्डू आ गए।
दोनों ने हिन्दुस्तान पाकिस्तान की लड़ाई को लेकर बात चीत करने लगे, तभी पुजारी ने भी हिंदुस्तान की दो महिलाओ द्वारा पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह दी। इसी बात से चाहत और गुड्डू उग्र हो गए। चाहत ने ठेले पर रखा फल कटाने वाला चाकू से प्रहार कर दिया, तो गुड्डू दो किलो का लोहे का वाट उठाकर सिर में मार दिया।