Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयपाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर तुर्की के...

पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर तुर्की के ड्रोन से हमले की कोशिश

एफएनएन: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए भारतीय सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर शुक्रवार शाम 5.30 बजे स्पेशल ब्रीफ्रिंग हुई. जिसमें पाकिस्तान की नापाक साजिशों का सच भारतीय अधिकारियों ने बताए. इस प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक साजिशों और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की जानकारियां दी. भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की यह लगातार तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इससे पहले 7 और 8 मई को भी सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय अधिकारियों की प्रेस ब्रीफिंग की बड़ी बातें

  • प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत कर्नल सोफिया कुरैशी ने की. उन्होंने बताया 8-9 मई की मध्य रात्रि को सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. इंटरनेशनल सीमा पर लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर हमले किए. भारतीय सैन्यबलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया.
  • कर्नल कुरैशी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिया किया गया. भारत ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया.
  • इनका मकसद खुफिया जानकारी और वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना था. ये तुर्किये के ड्रोन थे. इनकी जांच की जा रही है. यूएवी भी थी, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी तुर्की के ड्रोन थे.
  • इसके पाकिस्तान के भंठिंडा एयर बेस का हमला किया था. पाकिस्तान के जवाब में भारत ने 4 ड्रोन चलाए. जिससे एडी रडार को तबाह किया गया.
  • सीमा पर गोलीबारी भी की गई. इससे भारत के कुछ जवान घायल हुए. पाकिस्तान में भी भारी नकुसान हुआ है.
  • इससे पहले गुरुवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया आक्रामक कार्रवाई का संयमित, केंद्रित और सटीक जवाब दिया है.
  • विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने LoC पर भारी फायरिंग की, इसमें कुछ जवान घायल हुए.
  • 7 मई 2025 को रात साढ़े आठ बजे मिसाइल और ड्रोन हमला किया और उश दौरान अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया. नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के लिए किया.
  • बताया गया कि पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान हमारा एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए बंद है, लेकिन पाकिस्तान के इलाके में नागरिक उड़ान चल रही थी. भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम दिखाया और अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा तय की.
  • सेना के अधिकारियों ने बताया कि 7 मई 2025 को रात साढ़े आठ बजे मिसाइल और ड्रोन हमला किया और उस दौरान अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया. नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के रूप में किया.
  • विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तन की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई की गई, उन्होंने भारतीय शहरों और सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुछ मिलिट्री ठिकाने को टारगेट किया. भारतीय सैन्य इकाइयों ने इनका उत्तर दिया.
  • उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया. जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया. इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की बजाय, पाकिस्तान कह रहा है कि भारतीय आर्मी ऐसा कर रही है.
  • विदेश सचिव ने आगे कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि हमने ननकाना साहिब पर ड्रोन हमला किया है. पाकिस्तान कोशिश कर रहा है कि धार्मिक रंग इस मामले को दिया जा सके। पहलगाम हमले में ही यही दिखाई दिया है.
  • गुरुद्वारा पर हमले में कुछ सिख मेंबर्स की मौत भी हुई है. पाकिस्तान कह रहा है कि हम अपने ही शहरों पर हमला कर रहे हैं, यह सिर्फ कल्पना है.

7-8 मई की रात पाक ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की

कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों की मदद से भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. जिसका जवाब देते हुए भारत ने लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया था.

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक के हमलों को किया था नाकाम

भारत की एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया. विभिन्न ठिकानों पर बरामद मलबे ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से ही किए गए थे. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई स्थानों पर स्थित वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments