

एफएनएन, रुद्रपुर : चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से ग्राम शिमला पिस्तौर, राजकीय प्राथमिक विघालय, शिमला पिस्तौर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयाँ उपलब्ध कराना था। शिविर में संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तारा शंकर द्धिवेदी एवं कनिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।
उन्होंने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। संस्थान के प्रबन्धक सागर तिवारी ने कहा कि कॉलेज समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करता रहेगा।