
एफएनएन, किच्छा: कांग्रेस के जिला सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एन यू खान दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणु गोपाल, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन की सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान खान ने उत्तराखंड में आगामी दिनों में होने वालेनिकाय चुनाव को लेकर चर्चा की।
उत्तराखंड काग्रेस की राजनीतिक स्थिति से राष्ट्रीय नेताओं को अवगत कराया। इस मौके पर खान के साथ दिल्ली कांग्रेस के नेता फिरोज खान, सलीम खान, ओखला कांग्रेस दिल्ली के नेता अब्बास मस्तान आदि मौजूद रहे।