Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 7 अस्पतालों को सील...

बरेली: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 7 अस्पतालों को सील करने की चेतावनी

एफएनएन, बरेली: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के सात अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से एक अस्पताल में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं मिला जबकि छह अस्पतालों में बेसमेंट में एनआईसीयू चलता पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने बेसमेंट से तुरंत एनआईसीयू शिफ्ट न करने पर अस्पताल सील करने की चेतावनी दी है।

झांसी के मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए अग्निकांड के बाद शासन ने सभी सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों पर फायर सेफ्टी समेत सभी मानकों जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बरेली में अस्पतालों की जांच के लिए टीम गठित की गई थी जिसने पिछले 15 दिनों में शहर के करीब 30 अस्पतालों का निरीक्षण किया। इनमें सात अस्पतालों के बेसमेंट में चिकित्सीय गतिविधियां होती पाई गईं। इनमें से छह अस्पतालों ने सारे मानकों को अनदेखा कर एनआईसीयू तक बेसमेंट में स्थापित किए हुए थे। उनमें बच्चों नवजात शिशुओं का इलाज किया जा रहा था।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में डॉ. रवि खन्ना के एनबीसीसी, डॉ. रुचि अतुल अस्पताल, श्रीसंत हॉस्पिटल, डॉ. अशोक मेंहदीरत्ता अस्पताल, बेग अस्पताल और क्यूटीज एंड किड्स अस्पताल को नोटिस जारी किए हैं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि बेसमेंट में एनआईसीयू चलाना नियम विरुद्ध है। अस्पतालों को नोटिस जारी कर तय समय सीमा में एनआईसीयू को बेसमेंट से शिफ्ट करने की चेतावनी दी गई है। अगले निरीक्षण में बेसमेंट में एनआईसीयू पाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- असम में International Terrorists Module का भंडाफोड़, एक बांग्लादेशी समेत 8 खूंखार आतंकी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments