
एफएनएन, रुद्रपुर : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक को जमीन की धोखाधड़ी के मामले में रुद्रपुर की ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। अनुज के साथ ही उनके भाई पंकज पाठक भी इस मुकदमे में नामजद हैं और दोनों ही ट्रांजिट कैंप के रहने वाले हैं। इन दोनों के खिलाफ किशनपुर, किच्छा के रहने वाले कुनाल सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: बिलासपुर में 24 वर्षीय शशि की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ खाने से मौत, मायके वालों पर हत्या का आरोप

