एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज 473 नए मामले सामने आए हैं। आज फिर नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। शुक्रवार 6 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 473 नए मरीज मिलने के साथ उत्तराखंड में आंकड़ा बढ़कर के 64538 हो गया है। आज नौ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि 404 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज करा कर अपने घर गए हैं। राज्य में आज भी 3736 मरीज इलाज करा रहे हैं। आज अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में दो चमोली में 48 चंपावत में तीन तथा सबसे अधिक 163 मरीज देहरादून में आज संक्रमित पाए गए साथ ही 55 हरिद्वार तथा 39 मरीज नैनीताल में संक्रमित मिले। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 40 पिथौरागढ़ में 14 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 12 तथा उधम सिंह नगर में 57 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में सात लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने के चलते राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 473 आज हुआ है ।