एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा सतुइया पट्टी गांव के पास (टुकटुक) ई रिक्शा और बाइक में आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत में हो बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई और ई-रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल ई-रिक्शा चालक को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
11 सितंबर बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सतुइया पट्टी का मनोज पुत्र चन्द्रभान ई- रिक्शा चलाकर अपने गांव से पेट्रोल पंप के सामने से फोरलेन क्रॉस कर रहा था। रॉन्ग साइड से रोड पार करते वक्त अचानक दूसरी लेन में मीरगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गया। हादसे में बाइक और ई-रिक्शा चालक दोनों गंभीर घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए और तुरंत एंबुलेंस मंगाकर दोनों घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज (अस्पताल) भेज दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला माली निवासी सक्षमसक्षम पुत्र भूपराम के रूप में हुई है। गंभीर घायल ई-रिक्शा चालक मनोज को राजश्री अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक सक्षम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सक्षम की मौत की खबर जब उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मां गीता देवी एवं अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता भूपराम ने बताया कि हमारे चार बच्चे हैं। दो भाइयों और दो बहनों में सक्षम सबसे छोटा था। पत्नी गीता के साथ मैं दवा लेने बरेली गया था। वहीं फोन पर द्वारा बेटे सक्षम के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है। सक्षम बरेली कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। मेरे साथ सब्जी मंडी गेट पर चाय, समोसा की दुकान पर काम में हाथ भी बंटाता था।